Monday 31 March 2014

टिकट बंटवारे पर मनमानी से अपना दल में अन्तर्कलह

रमेश पाण्डेय
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बाद प्रत्याशी चयन में मनमानी को लेकर उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय दल के रुप में उभरकर सामने आए अपना दल में अन्तर्कलह तेज हो गया है। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अपना दल से एलायंस किया है। इस एलायंस में मिर्जापुर और प्रतापगढ़ दो सीटे भाजपा ने अपना दल के लिए छोड़ी है। मिर्जापुर संसदीय सीट से पार्टी की विधायक अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ रही हैं। प्रतापगढ़ में मुंबई के उद्योगपति कुंवर हरिवंश सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है। इस बात को लेकर पार्टी की प्रदेश इकाई ने विद्रोह कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष साजिद खान ने सोमवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। साजिद खान का कहना है कि प्रतापगढ़ से पार्टी ने जिसे टिकट दिया है, वह पार्टी का प्राथमिक सदस्य भी कभी नहीं रहा। टिकट बांटते समय पार्टी संगठन की राय भी नहीं ली गयी। इतना ही नहीं प्रदेश अध्यक्ष रहे साजिद खान का कहना है कि अनुप्रिया पटेल के पति ने पार्टी पर कब्जा कर लिया है। वह मनमानी ढंग से पैसा लेकर टिकट का बंटवारा कर रहे हैं। साजिद ने यह भी आशंका जताई है कि अनुप्रिया के पति पार्टी के संस्थापक डा. सोनेलाल की पत्नी कृष्णा पटेल की हत्या भी करवा सकते हैं। टिकट बंटवारे को लेकर हुए इस अन्तर्कलह से पार्टी की साख पर असर पड़ा है। ऐसे में अपना दल के परंपरागत वोट प्रभावित हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment